बड़ी खबर:- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता,इसी सत्र से होंगे प्रवेश

Spread the love

उत्तराखण्ड। डॉक्टर बनने के इच्छुक राज्य के युवाओं के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को राज्य के चौथे मेडिकल कॉलेज के रूप में मान्यता मिल गई है। जिसके बाद इसी सत्र से 100 सीटों पर दाखिले होंगे। मेडिकल कॉलेज में 100 में से 85 सीटें राज्य कोटे के लिए आरक्षित की गई हैं।अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को 2017 में शुरू करने की योजना बनाई गई थी,इसके लिए पद सृजन, प्राचार्य की तैनाती और सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई,लेकिन कुछ गलतियों की वजह से इसकी मान्यता लटक गई।
दरअसल मान्यता के लिए आवेदन शुल्क को तो समय पर जमा कर दिया गया परंतु आवेदन पत्र जमा करते समय आधा अधूरा आवेदन पत्र ही जमा कर दिया गया। जिसके बाद अधिकारी एनएमसी की टीम के निरीक्षण का इंतजार ही करते रहे और जब निरीक्षण हेतु कोई टीम नहीं आई है तब अधिकारियों को पता चला कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए कोई आवेदन नहीं हुआ।


Spread the love