बड़ी खबर:- अवैध खनन में लिप्त पुलिसकर्मियों पर हुई बड़ी कार्यवाही,कारोबारियों मे हड़कम्प

Spread the love

उधम सिंह नगर। जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन की शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने अवैध खनन और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है। अवैध खनन में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के निर्देशन पर अवैध खनन व दुर्घटना आदि की रोकथाम के लिए सीओ ट्रैफिक आशीष भारद्वाज, सीओ पंतनगर अमित कुमार ने पूरे दल-बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यूपी 25 डीटी 9325, यूपी 25 बीटी 8215 व यूपी 25 बीटी 2727 को रोककर रायल्टी चेक की गई, तो टीम ने पाया कि वाहन ओवरलोड है और कम वजन की रायल्टी काटकर अधिक वजन का माल ले जाकर राजस्व का भी नुकसान किया जा रहा है। जांच के दौरान वाहन चालकों द्वारा बताया कि वह बरेली के निवासी है और बाजपुर से रेता बजरी ओवरलोड लाते हैं। जिसके लिए वो सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक के लिए सिपाही नवीन कन्याल को 500 रुपये प्रति ट्रक देते हैं व चौकी दोराहा के चौकी इंचार्ज को 800 रुपये प्रति गाड़ी देते हैं।
यह शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही कर दी है।एसएसपी के निर्देशन पर हुई इस कार्यवाही से खनन कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।


Spread the love