परिवहन विभाग की रिपोर्ट में सामने आया सूखीढांग-डांडा मीनार मार्ग पर हुई दुर्घटना का कारण,जानें क्या है परिवहन विभाग की रिपोर्ट में

Spread the love

चम्पावत। सूखीढांग-डांडा मीनार मार्ग पर सोमवार 21 फरवरी को हुई दुर्घटना का कारण सामने आ गया है।सोमवार को हुए इस भीषण हादसे का मुख्य कारण पत्थर बताया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से परिवहन मुख्यालय को भेजी गई प्राथमिक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
बात दें कि सूखीढांग डांडा मीनार रोड पर सोमवार की देर रात एक मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इस मैक्स में 16 लोग सवार थे, जिनमें से 14 लोगो की मौत हो गई थी।हादसे के बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे।
इसी बीच परिवहन विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट मे दुर्घटना का मुख्य कारण कच्ची सड़क के एक मोड़ पर बड़े पत्थर पर टायर चढ़ने से वाहन का अनियंत्रित होना बताया गया, वहीं वाहन मे ओवरलोडिंग भी दुर्घटना का प्रमुख कारण माना गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उस क्षेत्र में सड़क को परिवहन विभाग की ओर से अभी तक अनुमति नहीं मिली हुई है। लिहाजा यहां कोई वाहन नहीं चलता। जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह विवाह कार्यक्रम से वापस लौट रहा था। जिसने रास्ते में से भी सवारियां बैठाई थीं। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सभी कागजात ठीक थे।


Spread the love