स्कूल में बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची।

Spread the love

डोईवाला के भानियावाला में एक निजी स्कूल में एक अज्ञात मेल से स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। क्योंकि सूचना ई मेल से स्कूल को रविवार के दिन मिली थी तो तत्काल स्कूल प्रबंधक ने इसकी जानकारी डोईवाला कोतवाली पुलिस को देते हुए एक तकरार भी दी।
तत्काल हरकत में आई डोईवाला पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को स्कूल में बुलाकर पूरे स्कूल परिसर की जांच की गई तो मामला फर्जी निकला क्योंकि स्कूल में बम की सूचना से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक के साथ स्कूल स्टाफ में दहशत का माहौल था तो पुलिस ने तत्काल स्कूल की बिल्डिंग को घेर लिया और बारीकी से स्कूल परिसर की जांच की जिसमें कुछ भी संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली।
स्कूल प्रबंधक की ओर से कोतवाली में फर्जी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो तत्काल कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि रविवार के दिन स्कूल मेल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल में बम होने की सूचना देकर स्कूल को उड़ाने की बात कही लेकिन जब जांच की तो मामला सिर्फ फर्जी निकला जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ जांच पड़ताल की जा रही है, साथ ही स्कूल के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ शरारती तत्व का काम है जिसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love