गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन से चार घंटे तक रहा बाधित! दो स्थानों पर खतरा बरकरार

Spread the love

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास चार घंटे तक अवरुद्ध रहा। राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ। पिछले एक माह के अंतराल में धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे पर दो भूस्खलन जोन बने हैं। इन भूस्खलन जोन में 60 घंटे से अधिक गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध रहा है। तड़के करीब चार बजे गंगोत्री हाईवे पर धरासू के पास भूस्खलन हुआ। जिस कारण उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार की आवाजाही बाधित हुई। सुबह करीब आठ बजे सीमा सड़क संगठन की टीम ने राजमार्ग को सुचारू किया। लेकिन, धरासू बैंड के पास दो स्थानों पर भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ। जनपद में 15 संपर्क मार्ग अवरुद्ध है, जिससे 30 से अधिक गांवों की आवाजाही अवरुद्ध है। कई गांवों को जोड़ने वाले पैदल मार्ग भी अवरूद्ध है। जिससे ग्रामीणों को जरूरी सामग्री पहुंचाने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।


Spread the love