हरिद्वार: अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टरों को किया सीज

Spread the love

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 5 ट्रैक्टरों को सीज किया गया है. जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया ट्रैक्टरों से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ गड्ढों की पैमाइश कर जुर्माना लगाया जाएगा. खनन अधिकारी ने कहा किसी भी तरह के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हरिद्वार खनन विभाग के अधिकारियों को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पेंटागन मॉल के पिछले भाग में खनन होने की शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि मॉल के पिछले भाग में वन विभाग की सीमा से रात को कुछ ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन कर उपखनिज सिडकुल क्षेत्र में ढोया जा रहा है. जिसके बाद कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार ने विभागीय टीम के साथ रात को 1.30 बजे पेंटागन मॉल के पिछले भाग में स्थित स्टेट नदी में निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मोटर मार्ग के दांयी ओर अंधेरे में एक ट्रैक्टर भरने की आवाज आयी. टीम के सदस्य अंधेरे में ट्रैक्टर की ओर गये तो, ट्रैक्टर चालक भागने की फिराक में था, मगर टायर धंसने के कारण वह भाग नहीं पाया. ट्रैक्टर को तत्काल कब्जे में लिया गया. इसी स्थान पर एक और ट्रैक्टर पकड़ा गया. मार्ग के बांई ओर से एक ट्रैक्टर खुद ही बाहर आया. जिसे खनन अधिकारी ने बन्द करवाया. इसी किनारे पर टीम भेजकर 2 ट्रैक्टर नदी से पकड़े गये. इस तहर कुल 5 ट्रैक्टर पकड़ में आये. पांचों ट्रैक्टर को खनन विभाग के कर्मचारियों ने सिडकुल थाने पहुंचाया.


Spread the love