महिला का अज्ञात शव मिलने से मचा हडकंप दून पुलिस जांच में जुटी।

Spread the love

देहरादून

प्रदेश की राजधानी देहरादून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खडे होने लगे हैं, यहां एक सनसनीखेज वारदात से दून की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं, राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला इलाके में एक 35 वर्षीय महिला का अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि महिला के शव की  शिनाख्त की जा रही है, और पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है, जिसके लिए पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही आस पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, 

गौरतलब है कि महिला की शिनाख्त न होने की वजह से पुलिस को अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं पाई है, महिला के शव पर काफी चोटों के निशान बताये जा रहे हैं, वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगा कि महिला की मौत के वास्तविक कारण क्या है और कहीं महिला के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया है, मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। 

Spread the love