शादी के बाद नवविवाहिता को घर ले जाने के बजाय प्रेमिका के घर ले गया पति, नवविवाहिता पति का इंतजार सेज पर करती रह गई और पति प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था , लेकिन फिर नई नवेली दुल्हन की सेज पर पति तो नहीं लेकिन पति की प्रेमिका का बेटा पहुंच गया और नई नवेली दुल्हन के साथ जबरन सम्बन्ध बनाये, नई नवेली दुल्हन जब पूरे मामले को लेकर विरोध जताया तो पति ने बहला फूसला कर चुप करा दिया, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा की नवविवाहिता पहुंच गई थाने, जहां मित्र पुलिस के सिपाही नव विवाहित ने लगाया आरोप।
शादी को अभी कुछ दिन भी नहीं बीते थे, पति घर में पूजा पाठ करने की बात कहकर नई नवेली दुल्हन को लेकर ससुराल से निकला, लेकिन सीधे पहुंचा अपनी प्रेमिका के पास, जहां उसने अपनी नई नवेली दुल्हन को एक कमरे में रुकने को कहा और खुद छत पर प्रेमिका के साथ रासलीला करने लगा, यहां नई नवेली दुल्हन सेज पर पति का इंतजार कर ही रही थी, कि पति की जगह प्रेमिका का बेटा कमरे में घुस गया और नई नवेली दुल्हन के साथ जबरदस्ती करने लगा, जिसका विरोध करने पर भी युवक नहीं माना और पुरी रात नई नवेली दुल्हन के साथ दुष्कर्म किया, अगले दिन नई नवेली दुल्हन ने पति से पुरे मामला बताया और कार्यवाही की बात की तो पति ने मामले को दबाने के लिए कहा, जिसके बाद पति और प्रेमिका का कारनामा भी नई नवेली दुल्हन के सामने आ गया, अब नई नवेली दुल्हन ने खुद से हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने महिला की एक ना सुनी क्योंकि नई नवेली दुल्हन का पति उत्तराखण्ड पुलिस ने ही कार्यरत है, जिसके चलते पुलिस नई दुल्हन को टहलाती रही, वहीं बाद में विधायक खानपुर उमेश कुमार की मदद से नवविवाहित की सुनवाई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
दरअसल ये पूरा मामला है रूड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का, जहां एक महिला ने पति की प्रेमिका के बेटे पर डरा धमकाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, महिला ने बताया कि वो मुजफ्फरनगर क्षेत्र के एक गांव की निवासी है हाल ही में एक जून को उसका दूसरा विवाह कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के खेड़ाजट्ट निवासी अजेंदर नामक व्यक्ति से हुआ था जोकि उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत है। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद 18 जून को गाँव में देवता पूजन के नाम पर उसका पति गाँव में लेकर उसे गया और गाँव में अपने घर न ले जाकर एक दूसरी महिला के घर ले गए। बाद में उसे पता चला कि उस महिला के साथ उसके पति के अवैध संबंध हैं जिसके बाद उसने ऐतराज किया तो पति ने अपनी गलती मानी। महिला ने आरोप लगाया कि रात के समय उसका पति और वह महिला घर में ऊपर के कमरे में थे और नीचे के कमरे में वह अकेली थी तभी अचानक महिला का बेटा आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसके द्वारा विरोध करने पर जबरन युवक ने उसका दुष्कर्म किया लेकिन उसकी मदद को कोई नही आया। महिला ने बताया कि उसने अपने पति को आपबीती बताई लेकिन उसके पति ने भी उसका साथ नहीं दिया जिसके बाद वह कोतवाली पहुँची और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करी। महिला ने आरोप लगाया कि वह लगातार थाने के तब से चक्कर काट रही थी लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा था जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार से उन्होने मदद माँगी और उनके प्रयासों से अब मुकदमा दर्ज हो गया है। महिला ने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर इंसाफ की मांग की हैं। वहीं महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।