जम्मू-कश्मीर की 4 सड़कों को बनाया जाएगा नेशनल हाईवे,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देते हुए जम्मू-कश्मीर की चार सड़को को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया जाएगा।नेशनल हाईवे बनने के बाद निश्चित रूप से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
भारतमाला योजना के तहत जम्मू जिले में तवी नदी-जम्मू एयरपोर्ट-मीरां साहिब से अंतराष्ट्रीय सीमा की ओर जाने वाली ओल्ड जम्मू-सियालकोट सड़क के नेशनल हाईवे बनने से क्षेत्र में विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी इसके साथ भारतमाला के तहत ही कठुआ जिले में दयालाचक्क-छलां-बिलावर-मानपुर-बसोहली सड़क काे भी नेशनल हाईवे का दर्जा मिलेगा।
सुचेतगढ़ की आक्ट्राय पोस्ट पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाघा बार्डर की तर्ज पर कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love