आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2022विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे,जहां उनके साथ कर्नल(रिटायर्ड) अजय कोठियाल व प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे।हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने टैक्सी,ऑटो,ई-रिक्शा यूनियन से बातचीत की।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी जीत में 70% हाथ ऑटो वालो का है और दिल्ली के ऑटो वाले उन्हें अपना भाई मानते हैं।
हरिद्वार के सिडकुल में स्थित होटल रेडिसन ब्लू में अरविंद केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करी।केजरीवाल ने कहा किसी भी पार्टी में सुधारो को लेकर बात करने की हिम्मत नही है लेकिन हम खुलकर सुधारो की बात करते हैं और हम दिल्ली में कर भी रहे हैं।अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए जनता से एक मौका देने की अपील की।केजरीवाल ने कहा कि हमे मौका मिलने पर हम शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क से लेकर सभी बुनियादी सुविधाओ में सुधार करेंगे।
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली की बात भी दोहराई साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर वो मुफ्त तीर्थयात्रा भी करवाएंगे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक