उत्तराखण्ड। मानदेय में बढोत्तरी को लेकर उत्तराखण्ड के विभिन्न विद्यालयों की भोजनमाताये अब आंदोलन पर उतरने को तैयार हैं। मालूम हो कि भोजनमाताये लंबे समय से मानदेय में बढोत्तरी की मांग करते हुए कह रही हैं कि उनसे भोजन बनाने के अतिरिक्त भी अन्य कई कार्य लिए जाते हैं और वे लंबे समय से दो हजार के मानदेय पर काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री भोजनमाताओं का वेतन 5000 करने की घोषणा कर चुके है और भोजनमाताओं को अभी तक पुराना मानदेय ही मिल रहा है।
उत्तराखण्ड भोजनमाता कामगार यूनियन की प्रदेश महामंत्री मोनिका ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से वार्ता कर भोजनमाताओं के वेतन बढोत्तरी का मामला उनके सामने रखा है और मुख्यमंत्री ने अगली कैबिनेट में इस मांग को रखने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि यदि अगली कैबिनेट में इस मामले को नही लाया गया तो राज्यभर की भोजमाताये आंदोलन हेतु सड़कों पर उतरेंगी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक