15 से 18 वर्ष के किशोरों को भी लगेगी वैक्सीन,प्रधानमंत्री ने की घोषणा

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 15 साल से 18 साल की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण करने की घोषणा की।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 साल से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा।3 जनवरी 2022 से इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सबका अनुभव है कि जो कॉरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है और वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं।इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी प्रारंभ की जाएगी. इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 से की जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के कई वेरिएंट हैं फैल रहे है जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में भी कई लोगों के संक्रमण हुए है,इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। वायरस म्यूटेड हो रहा है तो हमारी चुनौतियों का सामना करने की ताकत भी बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है।मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि घबराए नही सावधान और सतर्क रहें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।

उन्होंने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।


Spread the love