ब्रेकिंग:-आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर लगाया खरीद फरोख्त के प्रयास का आरोप

Spread the love

चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में किसी भी दल को बहुमत न मिलने से स्थिति रोमांचक हो गई है और अब यह देखना होगा कि कौन सा दल किस तरीके से चंडीगढ़ नगर निगम में अपना मेयर बनाता है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमारे पार्षदों को खरीदने का प्रयास कर रही है। राघव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को हमारे तीन पार्षदों को भाजपा में शामिल होने के लिए ऑफर दिया गया है इनमें से एक पार्षद को 75 लाख और शेष 2 पार्षदों को 50-50 लाख रुपए का ऑफर दिया गया।
राघव चड्ढा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत के दफ्तर से आम आदमी पार्टी के पार्षदों को लगातार फोन आ रहे हैं। इसी कारण एहतियात बरतते हुए सभी पार्षदों के घर में सीक्रेट कैमरे लगा दिए गए हैं और उनके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की व्यवस्था कर दी है।
मालूम हो कि चंडीगढ़ में किसी भी दल को बहुमत न मिलने से सभी दलों में अपने-अपने पार्षदों को बचाने की घेराबंदी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के सेक्टर 39 में स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि किसी भी तरीके से सत्ता में आने के लिए भाजपा हमारे पार्षदों से संपर्क करना चाह रही है और इसके लिए वह प्रत्याशी के घर जाने का भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्षदों के फोन में आने वाले फोन की रिकॉर्डिंग और उनके घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वह भाजपा की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे।


Spread the love