खटीमा:-मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया क्रोकोडाइल ट्रेल और एकोटूरिज्म ज़ोन का लोकार्पण

Spread the love

उधम सिंह नगर। वर्ष 2022 की शुरुवात होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा खटीमा को दो बड़ी सौगात भेंट की है। आज खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ और ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ का लोकार्पण किया.
मालूम हो कि ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन होगा, जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।इसके अलावा ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ देश का पहला क्रोकोडाइल ट्रेल है, जहां पर्यटक बेहद नजदीक जाकर मगरमच्छ की खतरनाक प्रजाति ‘मार्श’ को सुरक्षित तरीके से बेहद नजदीक से देख पाएंगे।


Spread the love