ब्रेकिंग:-राजस्थान में भी कांग्रेस ने अपनाया पंजाब फार्मूला,सभी मंत्रियों के इस्तीफे

Spread the love

राजस्थान:- कांग्रेस ने राजस्थान के लिए मिशन 2023 की शुरुवात कर दी है,इसके लिए कांग्रेस ने राजस्थान में पंजाब का फार्मूला अपनाया है और राजस्थान मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए हैं।
रविवार को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को प्रदेश कार्यालय बुलाया है,जिसके बाद का कार्यक्रम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन तय करेंगे।
राजस्थान मंत्रिमंडल के इस इस्तीफे को अशोक गहलोत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है तो वही सचिन पायलट खेमा इसे अपनी बड़ी जीत के रूप में देख रहा है।
यह बात तो साफ है कि राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से कांग्रेस सचिन पायलट को खुश करना चाहती है,साथ ही 2023 के चुनावों के लिए युवाओं में जोश भरना चाहती है।
गौरतलब है कि पिछले साल सचिन पायलट के नेतृत्व में 19 विधायकों ने जिस तरह बगावती तेवर दिखाए थे और राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने बड़ी मशक्कत के बाद मामला सम्भाला था तब से ही पायलट खेमे के विधायकों को सरकार व संगठन में जगह दिए जाने की बात चल रही थी परंतु अशोक गहलोत अब तक इसे टालते रहे,लेकिन राहुल गांधी इस मामले को अब और अधिक नही टालना चाहते हैं।
अब देखना होगा कि रविवार के दिन राजस्थान कांग्रेस क्या करती है,क्योंकि नेतृत्व परिवर्तन कर कांग्रेस को पंजाब में फिलहाल नुकसान ही हुआ है और पंजाब में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़ दी थी।


Spread the love