16 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व सेनिकों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

Spread the love

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर रविवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से जल्द ही वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने की मांग उठाई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने रैली निकालते हुए सांसद प्रतिनिधि के माध्यम से 16 सूत्रीय मांगों को लेकर  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। रविवार को जिला पंचायत के पुराने सभागार में आयोजित पूर्व सैनिक कल्याण संगठन की बैठक में चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, दर्शन सिंह बिष्ट, राय सिंह, शिव सिंह आदि ने कहा कि वेतन वृद्धि का प्रतिशत एक समान नहीं होने से पूर्व सैनिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सैनिकों ने जवानों को अधिकारी वर्ग की तरह जोखिम भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवाओं, वीर नारियों को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत के माध्यम से देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह रावत, शिव सिंह बिष्ट, जसपाल सिंह रावत, महेंद्र सिंह राणा, धीर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

Spread the love