तो क्या युवा के हाथ में होगी गुजरात की कमान!

Spread the love

अहमदाबाद। अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। अब राजनीतिक गलियारों में बीजेपी के उन चार कद्दावर नेताओं के नाम पर जोरों से चर्चा हो रही है, जिन्‍हें नया मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के डेप्‍युटी सीएम नितिन पटेल और गुजरात बीजेपी अध्‍यक्ष सीआर पाटिल में से कोई एक नया सीएम बन सकता है। नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में अपने कैबिनेट का विस्‍तार किया था। इसमें गुजरात से राज्‍य सभा सदस्‍य मनसुख मांडविया (49) को भी शामिल किया गया। उन्‍हें डॉ. हर्षवर्धन की जगह पर देश का नया स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री बनाया गया। वह इसके पहले भी मोदी सरकार में सड़क परिवहन राज्‍य मंत्री रह चुके हैं। 2015 में मांडविया बीजेपी के सबसे युवा महासचिव बने थे। पहली बार 2012 में गुजरात से राज्‍य सभा सदस्‍य बने मांडविया 2018 में दोबारा इस पद के लिए चुने गए। वर्ष 2002 से 2007 तक गुजरात विधानसभा के सदस्‍य भी रह चुके हैं। गुजरात के सीएम पद के लिए इनका नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्‍हें पीएम मोदी के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्‍तम रुपाला ने 1980 के दशक में बीजेपी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। 1991 में वह अमरेली विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। वह तीन बार इस सीट से विधायक रहे हैं। 2016 में उन्‍होंने राज्‍य सभा सदस्‍य के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू किया। 66 साल के रुपाला गुजरात में प्रभावशाली पटेल समुदाय से आते हैं। 30 मईए 2019 को उन्‍हें केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय में राज्‍य मंत्री बनाया गया। हाल ही में उन्‍होंने मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। किसान और राजनेता होने के अलावा वो अमरेली के हमापुर में आने वाले हाईस्‍कूल के प्रधानाचार्य भी रहे हैं। इसके अलावा वो छात्रों और किसानों से जुड़ी पहल में शामिल रहे हैं।


Spread the love