नई दिल्ली। यूं तो सभी बच्चों की चाहत होती है कि वह अपने मां-बाबा को दुनिया की सारी खुशियां दें, लेकिन ऐसा करने में बहुत कम ही लोग होते हैं जिनका सपना पूरा होता है। हांलाकि ऐसा कोई काम या सपना नहीं होता जिसे पूरा नहीं किया जा सके, लेकिन इसके लिए कठिन मेहनत और इच्छा शक्ति होना जरूरी है। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ऐसा करने में सफल रहे हैं। भालाफेंक खिलाड़ी चोपड़ा ने पहली बार मां-पापा को हवाई सफर कराया है। विमान में चढ़ते ही भावुक हुए नीरज ने मां-पापा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है। नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। बता दें कि नीरज के पिता सतीश कुमार पेशे से किसान हैं और उनकी मां सरोज देवी एक गृहणी ह। नीरज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं। 23 साल के नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले सिर्फ बिंद्रा ने 2008 के ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।
