बनबसाः टनकपुर पावर स्टेशन में जागरूकता सप्ताह सम्पन्न! प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Spread the love

बनबसा। यहां टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। इस दौरान हुए रंगारंग कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बता दें कि 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। आज समापन कार्यक्रम का शुभारंभ पावर स्टेशन प्रमुख राजीव सचदेवा और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनएचपीसी की प्राचार्य रंजना बरफाल और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त का पूर्व प्राचार्य बंशीधर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पावर स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों और केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनएचपीसी के छात्र छात्राओं के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं राष्ट्र के विकास पर भ्रष्टाचार का कुप्रभाव और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त विकसित राष्ट्र बनाने के उपाय पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम ए एन उप्रेती, द्वितीय शिव कुमार श्रीवास्तव और तृतीय सुरेश कुमार रहे l क्या विकसित राष्ट्र होने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त होना आवश्यक है पर हुई वाद विवाद विवाद प्रतियोगिता में वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रथम, अनिल कुमार सिंह द्वितीय और छवि पोखरिया तृतीय स्थान पर रही l ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजय कुमार सिंह प्रथम, पावर स्टेशन प्रमुख राजीव सचदेवा द्वितीय और प्रकाश कुमार जैन तृतीय स्थान पर रहे l जूनियर ग्रुप छात्र छात्राओं के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में मूली ओझा प्रथम, अदिका सुयाल द्वितीय और आर्यन गांधी तृतीय स्थान पर रहे l सीनियर ग्रुप भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत वाद विवाद प्रतियोगिता में हया फातिमा प्रथम, निधि तिवारी द्वितीय और मेघा जयाल तृतीय स्थान पर रही l सीनियर ग्रुप कक्षा 9 से 10 के बीच हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सूर्यांश प्रथम, शुभ गोयल द्वितीय और स्वस्ति देउपा तृतीय स्थान पर रहे l स्वर्ण परिवार व समाज में देशभक्ति की भावना जगाना भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है पर हुई कविता पाठ प्रतियोगिता में संजय कुमार जैन प्रथम, तनवी आहूजा द्वितीय और शेखर चंद्र जोशी तृतीय स्थान पर रहे l महिलाओं के लिए आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में मृदुला शर्मा प्रथम, प्रीति जैन द्वितीय और अंजली श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही l सभी विजेताओं को पावर स्टेशन प्रमुख और अन्य वशिष्ट अतिथियों ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इस मौके पर तमाम पावर स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे l


Spread the love