प्रधानमंत्री ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण,देश को निर्णायक दिशा देने वाला बताया

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कॉरिडोर देश को एक नई और निर्णायक दिशा देगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, “काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा. ये परिसर, साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का.अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं। “
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिश रही कि लोकार्पण समारोह से निकलने वाली हर तस्वीर धार्मिक माहौल के रंग से रंगी नजर आए और बनारस को पूरे देश के सामने धर्म और विकास के एक मॉडल के रूप में पेश किया जा सके।
मालूम हो कि 1780 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराया था। उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के विस्तारीकरण और पुनरुद्धार के लिये 8 मार्च, 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है।कॉरिडोर के शिलान्यास के लगभग 2 साल 8 महीने बाद इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लगभग 95% कार्य को पूरा कर लिया गया,माना जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर के निर्माण में लगभग 340 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं, हालाँकि ख़र्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है।


Spread the love