ब्रेकिंग:- कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अब नही लगेगी प्रधानमंत्री की तस्वीर

Spread the love

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अब तक बनी आ रही प्रधानमंत्री की फोटो को हटा लिया जाएगा। उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद इन राज्यों में अब आचार संहिता लागू हो गई है। विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाने वाला है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा।


Spread the love