शिक्षा संस्थान में डायरेक्टर से अभद्रता पर शिक्षकों का मौन व्रत।

Spread the love

टनकपुर
मुख्यमंत्री की विधानसभा टनकपुर में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में पिछले 5 वर्षों से डायरेक्टर की पद पर तैनात अमित अग्रवाल के साथ बीते 20 मई को संस्थान में  डेलीवेज कर्मचारियों ने डॉक्टर अग्रवाल के साथ अभद्र व्यवहार कर धक्का मुक्की कर मारपीट की, गुस्साए शिक्षकों ने मुख्य गेट पर 10 मिनट का मौन व्रत रख धरना दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां शिक्षण संस्थान को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं वही उनकी ही विधानसभा टनकपुर में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में डायरेक्टर के साथ डेली वेज के तीन कर्मचारियों द्वारा डायरेक्टर अमित अग्रवाल के साथ बदसलूकी कर धक्का मुक्की वह मारपीट की गई। स्थान में लगे cctv में साफ दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी किस तरह डायरेक्टर को भागते हुए डायरेक्टर को पकड़कर बदसलूकी कर रहे हैं। इधर संस्थान के डायरेक्टर अग्रवाल द्वारा घटना क्रम की सीसीटीवी फुटेज और f.i.r. कोतवाली में बीते 22 मई को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं इस मामले में संस्थान के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कुलपति और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि उनके साथ जो घटना हुई है वह तमाम शिक्षकों और छात्रों के बीच शर्मसार करने वाली घटना है घटना के समय से अभी तक मैं बहुत डरा हुआ हूं उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है।

Spread the love