प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे केवी संगठन के दो विद्यार्थी

Spread the love

चम्पावत। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों मे तनाव कम करने और उन्हें बेहतर तरीके से परीक्षा देने व भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
केंद्रीय विद्यालय पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत के प्रधानाचार्य नरेश चंद जिनाटा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण के दौरान अभिभावकों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दो विद्यार्थी भी प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इस अवसर पर कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन रेडियो विभिन्न टीवी चैनलों एवं यूट्यूब चैनलों के माध्यम से देखा जा सकता है।


Spread the love