नोट पर छपी लाइनों का क्या होता है महत्व,क्यो होती है नोट पर लाइन

Spread the love

क्या आपने कभी भारतीय नोट पर बनी तिरछी लाइन पर ध्यान दिया है?क्या आपने कभी विचार किया कि इस तरह की लाइन को क्या कहते हैं?क्या कभी आपके मन मे विचार आया कि इस तरह की लाइन का क्या अर्थ है?
आइए आज आपको नोट पर बनी इन लाइनों का मतलब और उपयोगिता बताते हैं।

नोटों पर बनीं इस तरह की लकीरों को ‘ब्‍लीड मार्क्‍स’ कहते हैं।ये ब्‍लीड मार्क्‍स खास तौर से नेत्रहीनों के लिए बना गए हैं। नोट पर बनी इन लकीरों को छू कर नेत्रहीन नोट की पहचान करते हैं कि नोट कितनी राशि का है। 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर अलग-अलग संख्‍या में लकीरें बनाई जाती हैं।
ये लकीरें(ब्लीड मार्क्स) नोटों की कीमत बताती हैं।100 रुपये के नोट में दोनों तरफ चार-चार लकीरे बनी होती हैं, जिसे छू कर नेत्रहीन समझ जाते हैं कि ये 100 रुपये का नोट है। वहीं, 200 के नोट के दोनों ओर चार-चार लकीरे हैं और साथ ही दो जीरो बने होते हैं।500 के नोट में 5 और 2000 के नोट में दोनों तरफ 7-7 लकीरें बनाई गई हैं।इन लकीरों की मदद से ही नेत्रहीन नोट को और उसकी कीमत पहचान लेते हैं।


Spread the love