पुलिस की भर्ती को लेकर आयोग का बड़ा बयान,इस दिन के बाद होगी विज्ञप्ति जारी

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखंड पुलिस भर्ती में एक बार फिर आयु सीमा बढ़ने की उम्मीद जगी है। लंबे समय बाद हो रही पुलिस भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके प्रदेश के बेरोजगार लगातार आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।चुनावी वर्ष होने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार युवाओं की मांग को मान सकती है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी कहा कि, वह 24 दिसम्बर को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद ही विज्ञप्ति जारी करेंगे।
मालूम हो कि, शासन ने उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के कुल 1718 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है। वहीं प्रदेश में लंबे समय बाद हो रही भर्ती को लेकर कई बेरोजगार युवाओं का कहना है कि पिछले 7 सालों से भर्ती न होने से वह बिना अवसर पाए ही आयु सीमा को पार कर गए हैं। ऐसे में अधिकतम आयु सीमा में बढ़ोतरी की जानी चाहिए जिससे उन्हें भी मौका मिले।
इसमे उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव से ठीक पहले युवाओं की इस बड़ी मांग को सरकार तवज्जो देकर 24 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिस भर्ती सेवा नियमावली में परिवर्तन कर सकती है। माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा अधिकतम 25 साल की जा सकती है। ज्ञात हो कि, उत्तराखंड में वर्तमान में यह उम्र सीमा 18 से 22 साल है। आयोग के अध्यक्ष एस राजू का कहना है कि, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर हो सकता है कि सरकार इस पर कोई निर्णय ले। इसी को देखते हुए दो-चार दिन इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। ऐसा इसलिए कि, यदि विज्ञप्ति निकाल दी गई और सरकार ने आयु सीमा में संशोधन किया तो विज्ञप्ति को आधार बनाकर भर्ती पर विवाद हो सकता है।ऐसे में आयोग भर्ती को सुचारू करने के लिए कुछ दिन सरकार के रुख का इंतजार कर रहा है। फिलहाल सबकी नजरें 24 दिसम्बर को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर है।


Spread the love