विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष पर गाज गिर गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके बाद अल्मोड़ा के बीआर धोनी को बसपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
मालूम हो प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती की ओर से नरेश कुमार गौतम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था, उन्हें पार्टी में प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दे दी गई थी और 2021 में चौधरी शीशपाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर विधानसभा चुनाव की जिम्मेदार दी गई थी। साथ ही उन्हें पार्टी ने ज्वालापुर सीट से प्रत्याशी भी बनाया था,लेकिन शीशपाल तीसरे नंबर पर रहे,वहीं अन्य सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशियो की हार हुई थी। हालांकि बसपा ने पिछले बार से अपना प्रदर्शन सुधारते हुए दो सीटों पर जीत दर्ज की है,लेकिन पार्टी को जनपद हरिद्वार से अपेक्षा के अनुरूप सीट नहीं मिली। बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश कुमार गौतम ने इसकी पुुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो की ओर से अल्मोड़ा के बीआर धोनी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।