चंपावत जिला मुख्यालय में भैया दूज पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारिया शुरु हो गयी हैं। इस दौरान बाहर से आए व्यापारियों ने सुबह से ही मोटर स्टेशन में दुकाने लगाना शुरु कर दिया है। इससे पहले करीब डेढ़ दशक पूर्व तक भैया दूज का मेला खर्ककार्की के समीप स्थित बग्वालीचौड़ में आयोजित किया जाता था। लेकिन बग्वालीचौड़ में आवासीय भवनों के बनने के बाद मेले का आयोजन धीरे धीरे मुख्य बाजार के मोटर स्टेशन में आयोजित किया जाने लगा है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक