बड़ी खबर:- होली के बाद विद्यार्थियों को मिलेगी टैबलेट क्रय के लिए धनराशि

Spread the love

प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए धनराशि होली के बाद मिलेगी। मुख्यमंत्री की टैबलेट वितरण योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को 12-12 हजार रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
मालूम हो कि ट्रेजरी की ओर से टैबलेट खरीद के बिल और वाउचर मांगे जाने की वजह से यह बजट लैप्स होने की आशंका बढ़ गई थी। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में प्रभारी निदेशक डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया। शासन से वार्ता होने के बाद दोपहर बाद उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आदेश जारी कर दिए गए।
उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं कि आवंटित राशि का महाविद्यालय अपने जीएसटीएन/ टेन से प्राचार्य पद को पार्टी अथवा डीडी बनाकर कोषागार से धनराशि का आहरण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन के अपर सचिव के अलावा निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवाएं और राज्य के समस्त कोषाधिकारी को भी पत्र भेज दिया गया है।
छात्र को टैबलेट के लिए आवंटित पैसे का उपयोग इसी वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया जाएगा। यदि कोई महाविद्यालय इस राशि को सरेंडर करता है तो उसका उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य का होगा।


Spread the love