जिलाधिकारी चम्पावत और एसपी ने जनपदवासियों की दी होली की शुभकामनाएं

Spread the love

चम्पावत। रंगों के पर्व होली के अवसर पर जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने जनपदवासियों को होली की शुभकामनायें दी है।
उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सौहार्द का संदेश देता है। हम सब प्रेम, स्नेह से होली मनायें।
उन्होंने होली के इस पावन पर्व पर रासायनिक रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का प्रयोग करने तथा पानी की बचत के लिए पानी वाले रंगों के स्थान पर गुलाल व अबीर जैसे सूखे रंगों का प्रयोग कर होली के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस पर्व पर ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो।
इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपद वासियों से यह भी अनुरोध कर कहा की सभी जानते हैं कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।
सभी लोग त्योहार को मनाने के साथ-साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि संक्रमण को फैलने ना दिया जाए और जितना हो सके अनावश्यक इधर उधर जाने से बचें।


Spread the love