बड़ी खबरः भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पांचों झूलापुल आज रात से तीन दिन के लिए हो जायेंगे बंद! उत्तराखण्ड सरकार ने स्वीकार किया अनुरोध पत्र, जारी किए गए आदेश

Spread the love

देहरादून। नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के चुनाव को देखते हुए कल 17 से 20 नवंबर तक भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पांचों झूलापुल बंद रहेंगे। बता दें कि नेपाल के बैतड़ी जिले के प्रमुख जिलाधिकारी ने पुल बंद करने के लिए भारत सरकार को अनुरोध पत्र भेजा था, जिसे स्वीकार करते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि पुल 21 नवंबर की सुबह 7.30 बजे खुलेंगे। नेपाल से अनुरोध पत्र मिलने के बाद भारत ने 17 से 20 नवंबर तक पुल बंद करने के आदेश जारी किया है। बता दें कि सीमांत जिला पिथौरागढ़ में भारत और नेपाल के बीच पांच झूलापुल हैं जिसमें झूलाघाट, द्यौड़ा, जौलजीबी, धारचूला और सीतापुल शामिल हैं। पिथौरागढ़ के प्रभारी जिलाधिकारी एफआर चौहान ने बताया कि पुल बंद करने के लिए प्रमुख जिल्लाधिकारी बैतड़ी, दार्चूला के अलावा एसपी, परगना मजिस्ट्रेट एसएसबी, कस्टम विभाग के अलावा प्रमुख सचिव गृह और कुमाऊं आयुक्त को पत्र भेज दिया है। सभी पुल 17 नवंबर की रात 12 बजे से 20 नवंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेंगे जिन्हें 21 नवंबर की सुबह 7.30 बजे आवाजाही के लिए खोला जाएगा।


Spread the love