बड़ी खबरः कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर केन्द्र सरकार अलर्ट! आज राज्यों के साथ बैठक करेंगे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, चिकित्सा व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 28,303 पहुंच गई है। पिछले 203 दिन में 24 घंटे में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई।


Spread the love