देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले धामी ने संताें से आशीर्वाद लिया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा शासित राज्यों के भी मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को परेड ग्राउंड में देख जनता ने योगी-योगी के नारे लगाए।
धामी के साथ ही धामी कैबिनेट के मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में दोपहर करीब ढाई बजे शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया। राज्यपाल गुरमीत सिंह सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण मे शामिल रहे I
Mohan Chandra Joshi
संपादक