बड़ी खबरः दिल्ली कोर्ट ने तिहाड़ जेल को जारी किया नोटिस! आप नेता सत्येद्र जैन की डाइट को लेकर मांगी डिटेल रिपोर्ट

Spread the love

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल होने के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल प्राधिकण को नोटिस जारी किया है। बता दें कि सत्येंद्र जैन की ओर से दायर एक आवेदन पर कोर्ट ने यह कार्रवाई की है। कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा। जैन ने मीडिया घरानों को तिहाड़ जेल में उनके सीसीटीवी फुटेज को चलाने, प्रसारित करने से रोकने की मांग की है। दिल्ली कोर्ट ने तिहाड़ के अधिकारियों से सत्येंद्र जैन के भोजन और आहार परिवर्तन के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने मामले को कल दोपहर 2 बजे के लिए पोस्ट कर दिया। कोर्ट ने तिहाड़ अधिकारियों को सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है। बता दें कि जारी किए गए इस वीडियो में सत्येंद्र जैन फल और खाना खाते नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने ट्वीटर पर लिखा था कि अदालत में गलत जानकारी दी जा रही है कि सत्येंद्र जैन को जेल में फल नहीं दिया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि कोर्ट में आकर खाने की तकलीफ की बात करते हैं लेकिन जैन को खाने की ऐसी प्लेट मिल रही है, जैसी फाइव स्टार होटल में भी न मिले।


Spread the love