नई दिल्ली। एलआईसी का आईपीओ 11 मार्च, 2022 को आने की संभावना है।सम्भावना जताई जा रही है कि इसका आकार 8 अरब डॉलर यानि करीब 60,000 करोड़ रुपये होगा,और यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 11 मार्च को खुलेगा। इसके एक-दो दिन बाद इसे आम निवेशकों के लिए खोला जाएगा। 11 मार्च को शुक्रवार है, माना जा रहा है कि आईपीओ आम निवेशकों के लिए सोमवार यानी 14 मार्च को खुल सकता है। सूत्रों का कहना है कि इस आईपीओ को मार्च के पहले सप्ताह में सेबी से मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इसका प्राइस बैंड तय किया जाएगा।
Mohan Chandra Joshi
संपादक