चम्पावत। जनपद चंपावत की चल्थी चौकी पुलिस को चोरी हुए ट्रेक्टर मामले में कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया है,इसके साथ ही पुलिस ने चोरी मे शामिल दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है। उधम सिंह नगर जिले के सितारंगज के ग्राम बमनपुरा निवासी पप्पू कुमार पुत्र जवाहर लाल ने चल्थी चौकी में तहरीर देकर बताया कि एक अप्रैल की रात से उसका नीले रंग का ट्रैक्टर यूपी20बीई/6517 एनएच में झालाकुड़ी बैंड से चोरी हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सीओ स्पेशल ऑपरेशन अभिनव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली और ठोस साक्ष्यों के आधार पर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने इस घटना के आरोपी उत्तर प्रदेश के थाना स्वार जिला रामपुर के राजानगर निवासी मो. रिजवान (30) पुत्र मो. शाहिद अली और थाना रेहड़, जिला बिजनौर के ग्राम रानी नागल निवासी ज्ञान सिंह (27) पुत्र सोहन सिंह को पतलोट नैनीताल से गिरफ्तार किया। चोरी के वाहन को पतलोट और उसके चेचिस को बाजपुर से बरामद किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, एचसी सुभाष राणा व कांस्टेबल अर्पित कुमार शामिल रहे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक