बड़ी खबर:- जनता को अब मिलेगी दलालों से छुट्टी,परिवहन विभाग की 16 सेवाएं होंगी ऑनलाइन

Spread the love

देहरादून। प्रदेश में अब आमजन को विभिन्न कामो को करने के लिए परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए विभाग 16 सेवाओं को आनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) के सहयोग से साफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है। इस साफ्टवेयर के पूरा होने के बाद इन योजनाओं को पूर्ण रूप से आनलाइन कर दिया जाएगा। आनलाइन सेवा लेने के लिए आवेदक को आधार नंबर का उल्लेख करना होगा।
मालूम हो कि प्रदेश में इस समय परिवहन विभाग के विभिन्न कार्य आनलाइन तो हुए हैं लेकिन इनमें एक न एक बार आवेदकों को परिवहन विभाग जरूर जाना पड़ता है। कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने परिवहन विभाग की 16 सेवाओं को चिह्नित किया था।,जिसका उद्देश्य सेवाओं से जुड़ा सारा कार्य आनलाइन किया जाएगा। आवेदक इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर संबंधित सेवा के संबंध में आवेदन कर फीस जमा कर सकें। इनके लिए आवेदकों को विभाग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें दलालों से भी मुक्ति मिल सकेगी। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से यह अपेक्षा की थी कि इस दिशा में त्वरित कदम उठाए जाएं।
अब इस कड़ी में परिवहन विभाग ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। इन सेवाओं को पूर्ण रूप से आनलाइन करने के लिए परिवहन विभाग ने एनआईसी से सहयोग लिया है। इस संबंध में एनआईसी ने सॉफ्टवेयर पर काम करना भी प्रारंभ कर दिया है उम्मीद जताई जा रही है कि यह सॉफ्टवेयर जून तक तैयार हो जाएगा।


Spread the love