ऑफलाइन ही होंगी बोर्ड परीक्षाएं,सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ऑनलाइन परीक्षा की मांग वाली याचिका

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला सुनाया है।कोर्ट ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने से इनकार कर दिया है।बुधवार को हुई सुनवाई में ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में दखल नहीं देगा।
सुनवाई के दौरान पीठ ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘ऐसी याचिकाओं पर सुनवाई करने से व्यवस्था में और अधिक भ्रम पैदा होता है।ऐसी याचिकाएं छात्रों को झूठी उम्मीद देती हैं और कंफ्यूजन पैदा करती हैं, वे ऐसी याचिकाओं से गुमराह होंगे। आपकी याचिका पर विचार करने का मतलब है कि और ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करना है।’
जस्टिस खानविलकर ने याचिका को ‘प्रचार’ बताते याचिकाकर्ताओं को चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, “पिछले तीन दिनों से इससे संबंधित समाचार देखने को मिल रहे हैं। इस तरह की याचिकाएं क्यों दायर की जा रही हैं और फिर इनका प्रचार किया जा रहा है। इसे रोकना होगा। अदालत ने भविष्य में ऐसी याचिका दायर करने पर बहुत बड़ा जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी।
उन्होंने आगे कहा कि याचिकाकर्ता इस तरह जनहित याचिका नहीं कर सकते और छात्रों और अधिकारियों को उनका काम करने देना चाहिए।


Spread the love