चंपावत। लोहाघाट में जेबकतरों के हौंसले बुलंद हैं। यहां जेबकतरों ने पूर्व फौजी का बैग काटकर उसमें रखे 50 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली। पूर्व फौजी ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों को पकड़ने की मांग और अपने रकम वापस दिलाने की बात कही। नेपाल के बैतड़ी जिले के बसाला गांव निवासी और भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी कालू सिंह पुत्र गुज्जर सिंह शुक्रवार को लोहाघाट के एसबीआई की शाखा में आए। उन्होंने बैंक से जरुरी कार्य के लिए 50 हजार रुपये निकाले। जिसके बाद वह बाजार की ओर निकले। इसी बीच स्टेशन बाजार के आसपास फौजी को एहसास हुआ कि उनके बैग में रखी नकदी किसी अज्ञात चोरों ने उड़ा दिए हैं। देखा तो बैग निचले हिस्से से कटा हुआ था। सोमवार को ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष जुकरिया को पूर्व फौली ने आपबीती सुनाई। जुकरिया के साथ फौजी ने थाने में जाकर चोरी की तहरीर दी। प्रभारी एसओ मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक