उत्तराखण्डः पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन! बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भारी हिमपात, बर्फ के बीच श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी होने से ठिठुरन बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में जोरदार हिमपात हो रहा है। सोमवार को बदरी पुरी में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखी। श्रद्धालुओं ने भारी हिमपात के बीच भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे। शीतकाल के मौसम में सोमवार को सुबह 9 बजे से ही धाम में भारी हिमपात हो रहा है। जिसके चलते धाम में लगभग आधा फिट तक बर्फ जम चुकी है और हिमपात जारी है। वही दूसरी ओर धाम में पहुंचे श्रद्धालु भी इस वर्ष में दूसरी बार हुई ब़र्फबारी का दीदार कर काफी खुश दिख रहे हैं। अधिकांश श्रद्धालु ़कुदरत के इस अनमोल नजारे को सेल्फी के जरिये अपने कैमरो में कैद कर रहे हैं। जब भी धाम के कपाट खुलने या बंद होने का समय होता है उस दौरान इसी तरह बर्फबारी होती है। उधर बर्फबारी के दौरान माणा गांव में भी लोगों की भीड़ देखी गई। उत्तरकाशी जिले में सोमवार को निचले इलाकों में बारिश हुई। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर चला। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई।


Spread the love