चंपावतः पाटी के सिरतोली गांव में बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा! मकान स्वामी महिला नहीं थी घर पर मौजूद, अल्मोड़ा से पहुंची फारेंसिक टीम

Spread the love

पाटी। पहाड़ों पर भी चोरों का आतंक शुरू हो गया है। पाटी के सिरतोली गांव में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करते हुए पूरा घर खंगाल डाला। बताया जा रहा है कि मकान स्वामी महिला के बाहर होने से चोरी हुए सामान का पता नहीं चल रहा है। फिल्हाल अल्मोड़ा से पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पाटी थाने के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि सोमवार सुबह सिरतोली गांव के प्रहरी शेखरानंद जोशी ने मकान का ताला तोड़े जाने की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। घर के अंदर रखे संदूक का ताला टूटा था। चोरों ने घर के अंदर सामान बिखेर दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान स्वामी कमला देवी सिरतोली में अकेली रहती है। बताया कि देवर के निधन होने पर कमला बरेली गई हुई थी। फोन पर कमला देवी ने बताया कि घर में 12000 रुपये रखे हुए थे। कमला के घर आने पर ही चोरी हुए सामान का पता चल सकेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अल्मोड़ा से गणेश मनोला के नेतृत्व में आई टीम ने फारेंसिक जांच की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love