उत्तराखण्ड: सुनील हत्याकाण्ड मामले में 12 दिसंबर को होगा 12 संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट! 22 फरवरी को की गयी थी हत्या, जंगल से बरामद हुआ था शव

Spread the love

मसूरी। सुनील हत्याकाण्ड मामले में आगामी 12 दिसंबर को 12 संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जायेगा। इस हत्याकाण्ड की जांच कर रही एसटीएफ को आशंका है कि इन संदिग्धों में से ही कोई सुनील का हत्यारोपी हो सकता है। इसके लिए न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) चंडीगढ़ ने तिथि नियत की है। इधर, हत्याकांड के खुलासे की मांग के लिए सुनील के परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी एसटीएफ से भी मुलाकात की थी। गौरतलब है कि गत 22 फरवरी को मसूरी में चकराता क्षेत्र के युवक सुनील की हत्या कर दी गई थी। उसका शव जंगल से बरामद हुआ था। सुनील के गले पर धारदार हथियार का निशान था। मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों से पूछताछ भी की थी लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। सुनील के परिजनों ने पुलिस के विभिन्न दफ्तरों में पहुंचकर हत्याकांड के खुलासे की मांग की। पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने इस हत्याकांड की जांच एसटीएफ से कराने के निर्देश दिए थे। 


Spread the love