चम्पावत। चम्पावत में पालिकाध्यक्ष और ईओ के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। अब ईओ ने चम्पावत के पालिकाध्यक्ष और एक सभासद पर अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ईओ की तहरीर पर कोतवाली में पालिकाध्यक्ष और एक सभासद के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पालिकाध्यक्ष और सभासद ने ईओ के आरोपों को झूठा बताते हुए सिरे से खारिज किया है।पालिकाध्यक्ष का कहना है कि ईओ ने द्वेष भावना के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कराया है,वहीं ईओ भूपेंद्र जोशी का कहना है कि यदि उन्हें शीघ्र न्याय नही मिला तो वे मामले को संगठन स्तर पर ले जाएंगे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक