देहरादून। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले आप नेता भगवंत मान उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कुमाऊं का दौरा करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव भट्ट ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि पंजाब के संगरूर से आप सांसद भगवंत मान 15,16 व 17 नवम्बर को कुमाऊं दौरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि भगवंत मान उधम सिंह नगर जिले में आयोजित किसान संकल्प यात्रा मे भाग लेंगे और अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर किसानों से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि 1 साल से किसान धरने पर बैठे है पर सरकार उनकी सुध नही ले रही है,इस बीच कई किसान अपनी शहादत दे चुके है।
उन्होंने बताया कि भगवंत मान पहले भी किसानों के हक के लिए कुमाऊं के तराई क्षेत्र की 7 विधानसभाओं में न्याय यात्रा निकाल चुके है,जिसे जनता ने अपार समर्थन दिया था।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के अन्य बड़े नेता भी नवम्बर में उत्तराखण्ड आएंगे जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक