साइबर अपराध:- साइबर ठगों ने पूर्व सैनिक को लगाई 45हजार की चपत

Spread the love

चम्पावत।साइबर ठगों के शिकार बनने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती है रही है। अब यहां चम्पावत में साइबर ठगों ने एक पूर्व सैनिक के खाते से 45हजार रुपये उड़ा दिए है।साइबर ठगी का शिकार हुए पूर्व सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
चम्पावत के मांजगांव निवासी घनश्याम जोशी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल में फोन कर खुद को बीएसएनएल का कर्मचारी बताया और विभिन्न तरीके के रिचार्ज लेने के सुझाव दिए।इसके बाद व्यक्ति ने उनसे उनकी बैंक की जानकारी मांगी और पूर्व सैनिक घनश्याम जोशी  ने झांसे में आकर फोन करने वाले को अपनी बैंक जानकारी साझा कर दी,जिसके कुछ देर बाद ही घनश्याम जोशी के खाते से दो किश्तों में कुल 45000 रुपये की राशि साफ हो गई।


Spread the love