टनकपुर। आम आदमी पार्टी के नेताओ ने आज नन्दा गौरा कन्याधन योजना की समस्याओं को दूर करने के लिए टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा व पार्टी के जिला समन्वयक दीपक भट्ट के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं व अभिभावक आज टनकपुर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी से मिले।उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा दिए जाने कन्याधन का लाभ लेने के लिए सत्र 2020-2021में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को आवेदन पत्र के साथ चम्पावत बुलाया जा रहा,जिससे छात्राओं को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही निर्धन अभिभावकों पर अनावश्यक बोझ पढ़ रहा है।
ज्ञापन देते हुए उन्होंने मांग की है कि छात्राओं के आवेदन जमा करने की व्यवस्था पूर्णागिरि तहसील(टनकपुर) में की जाए जिससे छात्राओं की समस्या का समाधान हो सके व अभिभावकों पर भी अनावश्यक बोझ न पड़े।
ज्ञापन देने वालो में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा,पार्टी के जिला समन्वयक दीपक भट्ट,निकिता,प्रियंका,मानसी,पूनम व अन्य कई छात्राएं व उनके अभिभावक रहे।