सीडीओ ने किया मोबाइल फिश वैन का शुभारंभ

Spread the love

चम्पावत। मत्स्य पालन रोजगार को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य से मत्स्य विभाग द्वारा जिला योजना से वित्त पोषित मोबाइल फिश वैन का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने किया।मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर फिश वैन को जनता के लिए समर्पित किया। जिला मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला योजना के अतंर्गत शुरू की गई मोबाइल वैन की लागत 10 लाख रुपए है। जिसमें 75 प्रतिशत अनुदान मत्स्य विभाग द्वारा दिया जाएगा एवं 25 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित लाभार्थी हरीश चंद्र जोशी को शीत जल मत्सिकी अनुसंधान निदेशालय छिड़ा पानी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. किशोर कुणाल द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
इस मौके पर जनपद मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे, डॉ किशोर कुणाल, डीडीएम ओ मनोज पांडे तथा अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love