चंपावतः जिलाधिकारी ने किया गांवों का निरीक्षण! फूलों की खेती की सराहना, अधिक से अधिक लोगों को बागवानी से जोड़ने के दिए निर्देश

Spread the love

चंपावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने पाटी ब्लाक के कई गांवों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बागवानी और फूलों की खेती के कार्यों को करीब से देखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बागवानी से लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को बागवानी से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी भंडारी ने पाटी के वालिक गांव निवासी रूप सिंह नेगी के चार हजार वर्गमीटर में की जा रही लिलियम और स्टोमा फूलों की खेती की सराहना की। उन्होंने अन्य काश्तकारों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। डीएम ने गरसाड़ी में की जा रही कीवी की खेती का जायजा लिया। बुंगा बिरौड़ा के हौली पिपलाटी में संगध पौध जिरेनियम, रोजमैरी और लैवेंडर फूल की पांच नर्सरियों का निरीक्षण भी किया। बताया गया कि तपनीपाल में सात समूहों की 43 महिलाएं सगंध पौध की खेती कर रही हैं। डीएम ने संगध पौध साथ ही मौनपालन करने के लिए महिलाओं को मौन बॉक्स उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। इस मौके पर विम्मी जोशी, टीएन पांडेय, प्रदीप कुमार पंचोली आदि मौजूद रहे।


Spread the love