यूक्रेन से उत्तराखण्ड के नागरिकों की वापसी को लेकर अपर मुख्य सचिव ने की जिलाधिकारियों संग बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Spread the love

चम्पावत। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन मे फंसे उत्तराखंड राज्य के छात्रों को सकुशल निकालने हेतु आज अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार सभी छात्रों को जल्द से जल्द युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने हेतु प्रयासरत है।अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए जरुरी हैं कि जो छात्र वहां फंसे हैं उनसे व उनके परिवारजनों से निरन्तर संपर्क कर जानकारी लेते रहें।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कौन सा छात्र किस स्थान पर फंसा हैं व किस स्थिति में है यह जानकारी लगातार लेते रहे। साथ ही उनके परिजनों से संपर्क बनाए रखें और शासन को भी बिना किसी देरी के इसकी सूचना उपलब्ध कराए।
अपर मुख्य सचिव ने इस कार्य के लिए ब्लॉक स्तर से नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जिले के कुल 6 छात्रों में से 3 छात्र सकुशल पहुँच चुके हैं तथा 3 छात्रों से प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है।
उन्होंने बताया कि उन 3 छात्रों में से एक छात्र सुमी शहर में हैं एक खारकीव में तथा एक छात्र रोमानिया में फंसा है। तीनो से लगातार संपर्क कर उनकी जानकारी ली जा रही हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।


Spread the love