प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद के दौरे पर गए,जहां उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के 50वें वर्ष के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 11वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ का अनावरण किया।इसके बाद प्रधानमंत्री शमशाबाद पहुंचे,जहां उन्होंने यज्ञशाला में पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में एक ओर सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एकता की शपथ दोहरा रही है, तो रामानुजाचार्य जी की स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी समानता का संदेश दे रही है। यही एक राष्ट्र के रूप में भारत की विशेषता है।