चंपावतः बनबसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता! ढाई किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

Spread the love

बनबसा। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बनबसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस और एसएसबी टीम ने बनबसा में ढाई किलो चरस के साथ एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर सायं शारदा बैराज चौकी और एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने एसएसबी चेक पोस्ट के पीछे जंगल से जा रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी प्रेम कुमार निवासी वार्ड तीन एनफील्ड लाइन, थाना विकासनगर, देहरादून के पास से ढाई किलो चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम में शारदा चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, राजन व सुभाष पांडेय, एसएसबी के सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, अवनीश सिंह धयनेंद्र सिंह और बकुल भाई विजय शामिल रहे।


Spread the love